चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर गढ़ पीएचसी में प्रस्तावित सेटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सुराणा ने कहा कि बजट घोषणा की त्वरित क्रियान्विति की दिशा में पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने के लिए की जाने आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हों। सेटेलाइट अस्पताल शीघ्र सुचारू हो ताकि आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिले।
अस्पताल भवन के लिए प्रस्तावित नक्शे का आवलोकन कर उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गढ़ भवन हैरिटेज संपत्ति है। इसे देखते हुए इस तरह से सेटेलाइट अस्पताल निर्माण करें कि इसका हैरिटेज लुक भी बरकरार रहे और क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं भी डवलप हो सके।
इस दौरान उन्होंने गढ़ परिसर में ही स्थित एमसीएच विंग का निरीक्षण किया तथा दवा, प्रसव, बेड व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने अस्पताल में बिजली की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने निस्तारण का आश्वासन दिया।
जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं से अस्पताल में व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। प्रसूताओं ने संतोषजनक व्यवस्थाएं बताईं। एक प्रसूताओं को परिवार नियोजन अपनाने की अपील की। इस दौरान क्षतिग्रस्त क्वार्टर की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान बीपीएम संग्राम सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर सोनी, डॉ मूमल चौधरी, एनएचएम सिविल विंग से राजेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।