[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों का हो संरक्षणः सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों का हो संरक्षणः सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया नेचर पार्क का भ्रमण, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क का भ्रमण किया तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सुराणा ने कहा कि प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें। पार्क में हरियाली को मेंटेन किया जाए तथा पेड़-पौधों की पत्तियों का उपयोग लेते हुए खाद बनाई जाए। इस खाद का उपयोग पार्क में ही पौधों की संरक्षा के लिए किया जाए।

नेचर पार्क का भ्रमण कर पौधरोपण कर उन्होंने कहा कि पार्क में हरियाली व आमजन के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं हैं। आमजन इसका समुचित लाभ उठाएं तथा प्रकृति के संरक्षण में भी आगे आएं। सभी के समन्वित प्रयासों से हम हमारी समृद्ध विरासत को सहेज पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने नेचर पार्क में बालिकाओं के लिए संचालित लाइब्रेरी का अवलोकन कर पढ़ने वाली छात्राओं से संवाद किया तथा व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। छात्राओं ने लाइब्रेरी में बैठने, पेयजल आदि की उत्तम व्यवस्था बताई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने वॉच टावर, इको ट्रेल, योगा गार्डन, लॉन, रेस्ट स्पेसेज, स्वामी गोपालदास मुक्ताकाश मंच आदि का निरीक्षण किया तथा पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीसीएफ भवानी सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Related Articles