जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित मनोरंजन क्लब में नवरात्रा महोत्स्व के दौरान शारदीय नवरात्रा के आरम्भ के साथ ही भोलेनाथ कला मंच द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसका भव्य शुभारम्भ झुंझुनूं स्थित चंचल टीला के आराध्य संत ओमनाथ महाराज के कर कमलों द्वारा होगा। संस्था के अध्यक्ष भादरमल प्रजापत ने बताया कि सभी कलाकार देर रात तक निदेशक हरीश शर्मा के निर्देशन में पिछले एक माह से तैयारियो में लगे हुए है। रामलीला का मंचन विजयादशमी तक प्रतिदिन रात्रि 08.30 बजे से किया जायेगा। संयोजक प्रमोद प्रजापत के नेतृत्व में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भोलेनाथ कला मंच की टीम द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रामलीला में पहले दिन नारद मोह और रावण वेदवती सवाद मुख्य आकर्षक के केंद्र रहेंगे। प्रतिदिन रामलीला से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे और सही उत्तर बनाते वालो को सम्मानित भी किया जायेगा।