[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : नांगलिया परिवार के सौजन्य से मोडा पहाड़ स्थित बस्ती में बांटे कंबल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : नांगलिया परिवार के सौजन्य से मोडा पहाड़ स्थित बस्ती में बांटे कंबल

नांगलिया परिवार के सौजन्य से मोडा पहाड़ स्थित बस्ती में बांटे कंबल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी नांगलिया एवं स्वर्गीय रामअवतार नांगलिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र संजय नांगलिया के आर्थिक सौजन्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 27 मोडा पहाड़ स्थित बस्ती एवं वहां के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए।

इस अवसर पर दानदाता परिवार के संजय नांगलिया, संगीता नांगलिया, क्रिष नांगलिया, कमलेश जैन, अनीता सिंघानिया, नेमी अग्रवाल, संजय टीबड़ा, प्रदीप पाटोदिया, स्कूल प्रधानाचार्य सांवरमल एवं मनोज सहरिया सहित अन्य जन उपस्थित थे जिन्हे श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान द्वारा संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

Related Articles