जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शारदीय नवरात्रि पर्व पर मस्तावाली ढाणी, नारनौल रोड़, शिव मंदिर के पास, सिंघाना में तृतीय श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता डी पी सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फिकार अली एवं विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता रहे।
कार्यक्रम संयोजक मंडल से सागरमल सैनी, नरेंद्र कुमार, रवि सैनी, सुंदरलाल, सुरेंद्र, बबली यादव, नंदू सैनी, अनिल, मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें आज मां दुर्गा मूर्ति स्थापना की गई। 11 अक्टूबर 2024 को रात्रि में महिला संगीत जागरण, 12 अक्टूबर को सुबह भंडारा एवं दोपहर में मूर्ति विसर्जित की जाएगी। माता के दरबार में रोज सुबह शाम आरती कर एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा।
आज मां दुर्गा मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में मनोज बनिया, डीपी सैनी, भागीरथ मल, रामजीलाल ठेकेदार, सागरमल, नरेंद्र कुमार, रवि, सुंदरलाल, रविन्द्र रॉकी, सुरेंद्र, बबली, नंदू सैनी, शालू, अनिल, बिरजू लाल, जितेंद्र सैनी, राजू फर्नीचर, सुंदर, कृष्ण कुमार, लूणाराम, सुभाष, कृष्ण हलवाई, मूलाराम ,सुशील टेंट, राधेश्याम, मुकेश, राजेश जांगिड़, सुरेश पेंटर, पिंटू सैनी, बिंटू, सुशील, धीरेंद्र पंडित आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।