जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : विधानसभा के तीर्थराज लोहार्गल में गोल्याणा स्थित भृगुऋषि गौशाला में “गौ रक्षा रथ यात्रा” को लेकर ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक। गणेश चैतन्य महाराज ने बताया कि यहां यात्रा राजस्थान की सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्र में जायेगी और राजस्थान के सभी गौ रक्षक व गौ सेवक से मिलेगी साथ ही सभी नेताओ व भामाशाहों दानदाताओ से मिलकर इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने व अधिक से अधिक योगदान देने का आहवान करेगी।
भृगुऋषि गौशाला समिती, गोल्याणा के अध्यक्ष योगीदास महाराज ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त और बीमार गौ माता के इलाज हेतु बन रहे राजस्थान के सबसे बड़े “भृगुऋषि गौ चिकित्साल्य” के निर्माण के उदेश्य को लेकर निकाली जा रही “गौ रक्षा रथ यात्रा” को लेकर आज पहली बैठक का आयोजन किया गया।
भृगुऋषि गौ चिकित्सालय निर्माण में अपना योगदान कैसे करें
प्रत्येक घर से 1100 रू का योगदान गौ माता के हॉस्पिटल निर्माण हेतु लिया जायेगा इस नेक कार्य में अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा सहयोग करे !प्रथम नवरात्र से महंत योगीदास महाराज इस मुहिम को सुरु करेंगे जो की घर घर आपके पास गौ रक्षा रथ यात्रा के दौरान आयेंगे इस नेक कार्य में देरी ना करे नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे।