महाविद्यालय में गांधीजी एवं शास्त्री जयन्ती काआयोजन
महाविद्यालय में गांधीजी एवं शास्त्री जयन्ती काआयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे में नानसा गेट स्थित एस एन पीजी महिला महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी प्रो.सुमन सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी और उप-प्राचार्य प्रो. जस्सा सिंह एवं स्टाफ ने महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर वंदना शर्मा ने गांधीजी और पूर्व प्रधानमन्त्री शास्त्रीजी के विचारों को छात्राओं के साथ साझा किया। आज के ही दिन 2014 को शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष होने पर छात्राओं द्वारा सफाई की गई। इसके बाद भारी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में करतल ध्वनि के साथ गाँधीजी के प्रिय “भजन रघुपति राघव राजा राम” का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) प्रभारी प्रो.जस्सा सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ बलवीर ढाका ने किया।