जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलक्टर रामावतार मीणा के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन झुंझुनूं के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन गांधी पार्क में किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा से पूर्व जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्काउट्स गाइड्स पदाधिकारियों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रातःस्मरामी,सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, रामधन, नामधुन, मुस्लिम प्रार्थना, जैन प्रार्थना, सिक्ख प्रार्थना, वैदिक प्रार्थना, मोन प्रार्थना, हम होंगे कामयाब, हर देश में तू ,शांति पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक आत्माराम के नेतृत्व में गांधी जी के प्रिय भजन ‘ वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं नगर परिषद सभापति नगर परिषद नगमा बानो ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत नगर परिषद में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 15 स्वच्छता योद्धाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड्स एवं स्काउट गाइड शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों पर चलते हुए भारत सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत कार्य करना चाहिए ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वच्छता शपथ भी दिलवाई एवम् सभी को प्रेरित किया कि हमें अपने गांव, परिवार, कार्यस्थल, मोहल्ले को साफ सुथरा रखना चाहिए। इस दौरान नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें समन्वित प्रयास करते हुए स्वच्छता अभियान में अपना सर्वस्व योगदान देना चाहिए। हमें अपने मोहल्ले को साफ सुथरा रखने में नगर परिषद के कार्मिकों का सहयोग कर उत्साहवर्धन करते हुए हमें अपने घर के आसपास मोहल्ले में कूड़ा कचरा यथा स्थान ही डालना चाहिए, ताकि गंदगी इधर उधर नहीं फैले।
नगमा बानो ने इस अवसर पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं एवं आम जन में स्वच्छता के प्रति रुझान बढ़ता है और ऐसा आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद कैलाश चंद शर्मा, उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, उपनिदेशक सामाजिक न्याय कल्याण अधिकारिता विभाग डॉ. पवन पूनिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका,एक्सईएन नगर परिषद वेदपाल, एईएन लोकेश दुलड, सी. ओ.गाइड सुभिता महला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी निखिल कुमार, स्काउट पदाधिकारी प्रहलाद राय जांगिड़, राजेंद्र सिंह भाटी, जाहिद अली, मोहम्मद फारूक खान, चंद्र भूषण पांडे, रामदेव सिंह गढ़वाल, विजय गर्वा, अनीता कटेवा, विजयेता, मो जाबिर, दिनेश लखटकिया,नगर परिषद सफाई निरीक्षक राजीव जानू, बाबूलाल चंदेल, अली हसन, स्टोर कीपर रतन लाल, मो. अय्याज, छात्रावास अधीक्षक सुनीता धायल, कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिक, नगर परिषद के कार्मिक,स्काउट्स, गाइड्स, जे.पी. जानू स्कूल के छात्र छात्राएं, समाज कल्याण विभाग छात्रावास की छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने किया।
जिला कलेक्टर ने लगाई झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश
गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई की एवं स्वयं जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी ने झाड़ू लगाकर आम जन को स्वच्छता का संदेश दिया। जिसमें कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों, स्काउट्स, गाइड्स ने सहयोग प्रदान किया। इसके बाद जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कलेक्ट्रेट के दिवंगत कार्मिक योगेश झाझडिया की स्मृति में कलेक्ट्रेट परिसर में वाटर कूलर का लोकार्पण किया एवं सूचना केंद्र सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम हवाई सिंह यादव ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान करने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर बबलू चौधरी, विशंभर पूनिया समेत योगेश झाझडिया के परिवारजन मौजूद रहे।