[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला में 40 वर्ष से अस्थाई निवास कर रहे गाड़िया लुहार को नही मिला पट्टा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला में 40 वर्ष से अस्थाई निवास कर रहे गाड़िया लुहार को नही मिला पट्टा

खोखला साबित हुआ सरकार का पट्टा वितरण कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : गांधी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा घुमंतू जातियों को पट्टे वितरित किए गए। लेकिन लगभग 40 साल से ग्राम शिमला में निवास कर रहे गाड़िया लोहार को पट्टे नहीं मिले। उन्हें भी इस बात की आशा थी शायद गांधी जयंती पर उन्हें भी स्थाई निवास के लिए पट्टा मिलेगा। लेकिन आज भी उनको निराश ही होना पड़ा। लगभग 40 वर्ष से शिमला में अस्थाई निवास कर रही गाड़िया लुहार को पट्टा नही मिलने पर उनका दर्द छलक गया। गाड़ियां लोहार बबलू ने बताया कि उनका परिवार लगभग 40 वर्ष से ग्राम शिमला में अस्थाई निवास कर रहा है। और सरकार से हर बार हर कैंप में स्थाई जगह की मांग भी करते रहे हैं ताकि ढंग से अपना गुर्जर बसर कर सके। जब सबको पट्टा दिया जा रहा है तो सरकार हमारी अनदेखी क्यों कर रही है। गाड़ियां लोहार बबलू के बच्चे भी सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं। बबलू लुहार ने शीघ्र ही पट्टा दिलवाने की मांग की है।

Related Articles