करणी माता मंदिर के सामने कुईं खोदने पर तहसीलदार ने दिया नोटिस
करणी माता मंदिर के सामने कुईं खोदने पर तहसीलदार ने दिया नोटिस

बिसाऊ : कबीरसर में करणी माता मंदिर के सामने शौचालय की कुईं खोदने, नाला व गेट निकालने के मामले में बिसाऊ तहसीलदार महेंद्रसिंह रतनू ने संज्ञान लेते हुए संबंधित परिवार को नोटिस जारी किया है।
इसमें गांव निवासी सुरेश को आदेश देते हुए बताया है कि कबीरसर में सार्वजनिक आबादी भूमि में शौचालय, स्नानघर का नाला, पानी की कुईं का निर्माण किया गया है जिससे आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस सबंध में पिलानी खुर्द पंचायत कार्यालय से भी नोटिस दिया गया था। नोटिस के जरिए आदेशित किया जाता है कि मंदिर के सामने सार्वजनिक भूमि पर किया गया समस्त निर्माण अविलंब हटा लें अन्यथा आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। नवरात्र में मंदिर के आगे होने वाले कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसके लिए तहसीलदार ने थानाधिकारी को भी पत्र लिखा है। इस मामले में बढ़ते विवाद से अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है।