जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित आईडीबीआई बैंक का 60वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष व राजस्थान हर्बल के डायरेक्टर एमडी चोपदार व एलआईसी के मुख्य प्रबंधक राजीव मील व अन्य अथितिगण ने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। इस अवसर पर आईडीबीआई शाखा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह जाखड़ ने बैंक की लोक कल्याणकारी योजनाओ से अवगत करवाया।
इस अवसर पर पवन टिबडेवाल, मनवर दीवान चोपदार, बैंक उप शाखा प्रबंधक साक्षी सिंह, मनीष वर्मा, सोमबाला, प्रियंका चोरा, रतना शर्मा, सुजीत झा, नदीम अख्तर, संदीप कुमार, रविकांत गोरा, मुकेश कुमार, राहुल हालु आदि लोग मौजूद थे।