खेतड़ी नगर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी का वार्षिक अधिवेशन जवाहर मेमोरियल स्कूल मानोता कलां में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट महेश कालावत थे। अध्यक्षता सीबीईईओ जितेंद्र सुरोलिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोकसिंह शेखावत, राजोता सरपंच गोपीराम, मंजू सैनी, वेद प्रकाश आदित्य, प्रदीप मेहरड़ा, प्राचार्य डा. संतोष सैनी, एसीबीईईओ अनीता, संस्था निदेशक मंजीत मौजूद थे। स्काउट सीओ महेश कलावत ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड गति विधियों को ज्यादा से ज्यादा संचालित करे। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ साथ स्काउट गाइड द्वारा मिलने वाले पुरस्कार से भी रोजगार में मिलने में काफी फायदा होता है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में झुंझुनूं जिले में रिजनल जम्बुरी का आयोजन किया जाएंगा जिसमें 12 राज्यों के हजारों स्काउट गाइड भाग लेगे। बृजमोहन से प्रेरित होकर राजोता सरपंच गोपीराम ने राजोता गांव में स्थानिए संघ कार्यालय के लिए जमीन देने का आश्वासन दिया। स्थानीय संघ सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्काउटिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्वालयों का, सेवा निवृत होने वाले, विशेष कार्य करने वाले स्काउट्र गाइडर को सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष शंभुसिंह ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। स्थानीय संघ सचिव जितेंद्र कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था निदेशक मंजीत ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार, पूनम बोछवाल, मंजू बाकोलिया, सुनिता यादव, कुलदीप मान, नंदलाल सैनी, संदीप, अमित ठोलिया, रतनलाल सैनी, संजय मीणा, सरजीत, सुदंरपाल, रामवीर, सुनिता मीणा आदि मौजूद थे।
Related Articles
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि:देश को दिए योगदान को किया याद, बोले- देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया
13 mins ago
पिलानी में हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता:55 किलोग्राम भार वर्ग में धौलपुर के तपेश और 60 किलोग्राम में झुंझुनूं के यीशु चुने गए बॉडी बिल्डर
14 mins ago