जगदंबा मार्केट में टूटा दुकान का ताला, दो ताले नही टूटने से दुकान में नही हुई चोरी
जगदंबा मार्केट में टूटा दुकान का ताला, दो ताले नही टूटने से दुकान में नही हुई चोरी

खेतड़ी नगर : केसीसी के जगदंबा मार्केट के श्याम कटला में स्थित पूजा टेलिकॉम दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया, गनिमत रही दो ताले नही टूटने के कारण चोर सामान चुरा कर ले जाने में कामयाब नही हुए। समाज सेवी जुगल किशोर सैनी ने बताया कि श्याम कटला में हीरालाल सैनी की पूजा टेलिकॉम के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह हीरालाल सैनी दुकान पर गया तो देखा दुकान के शटर का एक ताला टूटा हुआ है, लेकिन दो ताले टूटे हुए नही थे। इस संबंध में हिरालाल सैनी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। हीरालाल ने अज्ञात के खिलाफ दुकान का ताला तोड़ने की शिकायत थाने में दी।