जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के 49 वें वार्षिकोत्सव का विभित्र प्रतियोगिताओ के साथ शुभारम्भ हुआ । प्रयानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 49 वे वार्षिकोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत 1 अक्टूबर को विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वति वन्दना एवं माँ सरस्वति के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुई । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चो को सहशैक्षणिक गतिविधियो मे बढ़ चढ़ के भाग लेने के लिए प्रेरित किया । प्रतियोगिताओ में जिले भर के विद्यालयो से 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उमेद सिंह शेखावत ने की । मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्यदेव दड़िया विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट सुशील जोशी मदन सिंह प्रेमी सुरेश रोहिल्ला महेन्द्र सैनी संजय माथुर जयप्रकाश शर्मा रहे । संस्था सचिव सज्जन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन निदेशक विवेक शर्मा एवं कमलेश शर्मा ने किया । इस अवसर पर धनन्जय श्रीवास्तव सुशील सोनी संतोष अन्जुसैनी शालु प्राची विकास शर्मा राहुल शर्मा स्टॉफ एवं अनेक गणमान्य उपस्थित रहे ।वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 2 अक्टूबर को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व नरोत्तम लाल जोशी की स्मृति में उनके पुत्र डॉ विनोद शंकर जोशी के सौजन्य से जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा मैरिट प्राप्त छात्र छात्राओ एव प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियो को सम्मानित किया जायेगा ।