झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 237 पहुंची:एसपी बोले- बदमाशों से सख्ती से निपटेंगे, अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी
झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 237 पहुंची:एसपी बोले- बदमाशों से सख्ती से निपटेंगे, अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने जिले के अलग अलग थानों के 10 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन बदमाशों के खिलाफ डकैती, अपहरण, हत्या का प्रयास, चोरी, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अलग अलग धाराओं में विभिन्न मामलें दर्ज है। जिले में अब हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 237 हो गई है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि इण्डाली निवासी बलवन्त उर्फ बंटी पुत्र प्रहलाद जाट उम्र 24 साल, बुडाना निवासी राहुल कृष्णिया पुत्र प्रदीप कुमार जाट उम्र 31 साल, अलीपुर निवासी सचिन मुंड उर्फ अध्यक्ष पुत्र रविन्द्र सिह जाट उम्र 25 साल, शेखसर निवासी रोबिन डुडी पुत्र जसवीर दत्तक पुत्र सतवीर उम्र 27 साल, भोजासर निवासी विनय कुमार उर्फ विनय सिंह पुत्र ओमप्रकाश जाट उम्र 34 साल, वार्ड नं. 09 मण्डावा निवासी विकास जांगिड़ पुत्र ओमप्रकाश उम्र 26 साल, खीचड़ो का बास तन काजला निवासी ईश्वर सिंह पुत्र रणवीर सिंह जाट उम्र 27 साल, क्यामसर निवासी नरेन्द्र सिंह उर्फ नीरू पुत्र सज्जन सिंह राजपुत उम्र 25 साल, महरमपुर निवासी अंकुर पुत्र महेन्द्र सिंह जाट उम्र 20 साल, टोडपुरा निवासी अनिल कुमार धींवा पुत्र स्व. राम कुमार धींवा उम्र 26 साल आदतन अपराधी है।