कुशासन के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा:प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन मनाया, जरूरतमंदों को खाना खिलाया
कुशासन के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा:प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन मनाया, जरूरतमंदों को खाना खिलाया

झुंझुनूं : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंदों को भोजन खिलाया। केक काटा और पीसीसी चीफ के उज्ज्वल भविष्य एवं दीघार्यु की कामना की। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम राजस्थान भाजपा सरकार के 10 माह के कुशासन के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने बताया कि राजस्थान में पिछले 10 माह से भाजपा सरकार के सत्ता में होने के बाद भी प्रदेश की आम जनता के हित में किसी प्रकार का ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। बढ़ती महंगाई, महिला अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, बिजली-पानी आदि समस्याओं के मामले में सरकार पूरी तरह से विफल रही है।
किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा देने पर कोई विचार नहीं किया गया। इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, अजमत अली, किरोड़ीमल पायल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़, जिला प्रवक्ता संतोष सैनी, शाहबाज फारूकी, नरेश खादीवाला, सुभाष भांभू, मनोहर बाकोलिया, श्रवण सैनी, एनएसयूआई के पंकज देग, शमशाद खान नूंआ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।