इमरजेंसी सेवाएं ग्राउंडफ्लोर पर संचालित करने के निर्देश:बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल को लेकर सीएमएचओ ने दिए निर्देश, चिकित्सा मंत्री से की गई थी मांग
इमरजेंसी सेवाएं ग्राउंडफ्लोर पर संचालित करने के निर्देश:बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल को लेकर सीएमएचओ ने दिए निर्देश, चिकित्सा मंत्री से की गई थी मांग

चूरु : चूरु सीएमएचओ मनोज शर्मा ने सुजानगढ़ के बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल पीएमओ को इमरजेंसी वार्ड ग्राउंड फ्लोर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को भेजे गए पत्र में सीएमएचओ ने लिखा कि इमरजेंसी को फर्स्ट फ्लोर पर संचालित किया जाए।
मामले को लेकर बगड़िया हॉस्पिटल के कार्यवाहक पीएमओ डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि पीएमओ पुरुषोत्तम करवा छुट्टियों पर हैं। वे मंगलवार को ड्यूटी पर लौट रहे हैं। उनके साथ मीटिंग कर तय करेंगे कि इमरजेंसी को जल्दी से जल्दी कैसे ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर संचालित किया जा सकता है।
बता दें कि सोमवार की सुबह नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह से मिलकर इमरजेंसी वार्ड को फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किए जाने की मांग उठाई थी। जयश्री दाधीच ने बताया कि उनकी मांग पर मरीजों की सुविधा को देखते हुए चिकित्सा मंत्री ने चूरु सीएमएचओ को फोन कर तत्काल इमरजेंसी सेवाएं ग्राउंड फ्लोर पर संचालित किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दोपहर में सीएमएचओ ने पीएमओ को पत्र जारी तुरन्त इमरजेंसी सेवाएं फर्स्ट फ्लोर पर संचालित करने के निर्देश दे दिए।