कॉलेज में वॉटरकूलर किया भेंट:पिता की स्मृति में भामाशाह की पहल, आगे भी सहयोग का दिया आश्वासन
कॉलेज में वॉटरकूलर किया भेंट:पिता की स्मृति में भामाशाह की पहल, आगे भी सहयोग का दिया आश्वासन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के मास्टर भंवरलाल मेघवाल राजकीय गर्ल्स कॉलेज में स्व.आनंदीलाल पांड्या की स्मृति में उनके पुत्र गुवाहाटी प्रवासी शैलेंद्र एवं पुत्रवधू इंद्रा पांड्या परिवार की ओर से सुजलांचल विकास मंच समिति की प्रेरणा से वाटर कूलर व वाटर डिस्पेंसर भेंट किए गए। भामाशाहों ने कहा कि वे आगे भी शिक्षा के विकास के लिए मदद करते रहेंगे।
इस अवसर पर समिति की ओर से कॉलेज को दो लेक्चर स्टैंड भी भेंट किए गए। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति नीलोफर गौरी ने कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। उसको करने की दृढ़ इच्छा शक्ति मन में होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक खेमचंद बगड़ा ने स्वर्गीय सरावगी के व्यक्तित्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा ने भामाशाह पांड्या परिवार का आभार जताया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य संतोष गंगवाल, समिति की अध्यक्ष उषा देवी बगड़ा, सचिव विनीत कुमार बगड़ा, समाजसेविका मीनू देवी बगड़ा, मंजू देवी बाकलीवाल सहित कई लोग उपस्थित थे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेम बाफना ने आभार जताया।