समाजसेवी हुलासचंद जोशी का देह मेडिकल कॉलेज को किया दान:लोगों ने पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि, शरीर रचना विभाग के अध्यक्ष ने परिवार का जताया आभार
समाजसेवी हुलासचंद जोशी का देह मेडिकल कॉलेज को किया दान:लोगों ने पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि, शरीर रचना विभाग के अध्यक्ष ने परिवार का जताया आभार

सुजानगढ़ : सोमवार को सुजानगढ़ के हुलासचंद जोशी के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को सीकर मेडिकल कॉलेज में दान के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना किया गया। जसवंतगढ़ कस्बे के रहने वाले हुलासचंद जोशी ने 27 जून को श्रीकल्याण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सीकर के शरीर रचना विभाग में देहदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया था।
रविवार, 29 सितंबर की रात उनकी मृत्यु के बाद सोमवार को उनके निवास स्थान पर उनके पुत्र योगेश और पुत्रियों सुधा, सुनीति, संपूर्णा ने विधिवत अंतिम संस्कार कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान कस्बे और आसपास के सैकड़ों लोगों ने पुष्पवर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षाविद लीलाधर गौड़, दिनेश पाराशर, पवन भंडारी, श्यामसुंदर गग्गड़, महावीर जोशी सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समाजसेवी अंजनी कुमार सारस्वत ने बताया कि हुलासचंद जोशी लंबे समय तक स्कूल लेक्चरर रहे और प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए। वे क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी थे, जिनके कार्यों का अनुसरण उनका पूरा परिवार भी करता है।
सीकर मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरयू सेन और स्टाफ ने जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय मजदूर संघ, एबीवीपी, आरएसएस, और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।