[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : बारह महादेव मंदिर के पास स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आज ज्ञान विज्ञान मेले के अंतर्गत विज्ञान तथा वैदिक गणित प्रश्न मंच, पत्र वाचन, विभिन्न प्रकार के विषयों के मॉडल की प्रतियोगिताओं का आयोजन विज्ञान प्रमुख सुनील महर्षि तथा ओमप्रकाश मील के नेतृत्व में किया गया। प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला व्यवस्थापक सुरेश सैनी, सह व्यवस्थापक सुभाष सोनगरा, अध्यक्ष मदनलाल प्रजापत तथा विद्यालय व्यवस्थापक मंगलचंद सैनी सहित स्थानीय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य बतौर अतिथि रहे। प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में विनय कुमार सोनी, पीयूष शर्मा, जीवनराम सैनी, मुकेश प्रजापत, दिनेश तिवाड़ी, आनंद तंवर तथा मीनू वर्मा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशनलाल सैनी, विक्रम नाथावत, भंवरलाल प्रजापत, नेमीचंद सैनी, सुनीता शर्मा, सुमन शर्मा, बाबूलाल प्रजापत, आशा शर्मा, कविता, मोनिका शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles