अग्र ध्वजारोहण के साथ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 का आगाज
क्रिकेट मैच में टीम डीके इलेवन विजेता एवं अंबिका इलेवन उपविजेता रही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में अग्रसेन भवन झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती महोत्सव-2024 का आयोजन विविध कार्यक्रम उत्साह के साथ 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर को होने जा रहा है। समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, मंत्री शिवचरण हलवाई एवं कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य संयोजक रघुनाथ पोद्दार के संयोजन में होने जा रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव-2024 का शुभारम्भ रविवार को प्रातः 9 बजे अग्रसेन भवन झुंझुनूं में वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल राणा सरिया द्वारा अग्र ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी समसपुर रोड पर अंकित पोद्दार एवं रितेश सिंघानिया के संयोजन में प्रायोजक दिलीप हंसासरिया के सौजन्य से 29 सितंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से अतिथि कैलाश चंद्र सिंघानिया एवं श्याम सुंदर टीबड़ा के सानिध्य में समाज के 21 वर्ष एवं इससे अधिक के युवाओं के लिए किया गया।
अग्रवाल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीके इलेवन एवं अंबिका इलेवन के मध्य मैच का आयोजन किया गया जिसमें डीके इलेवन के कप्तान माधव खंडेलिया ने अंबिका इलेवन के कप्तान अनूप राणासरिया से टॉस जीतकर बैटिंग की तथा मैच में कुल 225 रन बनाते हुए 5 रन से जीत हासिल की।
मैच के मध्य प्रायोजक दिलीप हंसासरिया द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए शतक पर रू. 3100, अर्धशतक पर 1100, चार विकेट पर 1100, पांच विकेट पर 2100, बेस्ट बॉलर को 1100, ग्यारह छक्के लगाने पर 2100 सहित कई खिलाड़ियों को छक्के लगाने पर 500 एवं 11 सो रुपए के नगद इनाम दिए गए। इसी क्रम में अंपायर आकाश मोदी को भी नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच राघव टीबड़ा को 2100 रू. सहित कुल पुरस्कार राशि 7200 भेंट की गई।
मैच का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। मैच बेहद रोमांचक रहा जिसकी कमेंट्री अंकित पौद्वार ने प्रस्तुत की। मैच देखने के लिए अग्रवाल समाज लक्ष्मणगढ़ से भी अध्यक्ष विमल चिरानिया, मंत्री लख्खी प्रसाद बादुसरिया, संदीप बजाज सहित अन्य अग्र बंधु आए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, सचिव शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजरीवाल, विश्वनाथ टीबडा, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, श्रवण गोयनका, रघुनाथ पोद्दार, रितेश सिंघानिया, राजकुमार तुलस्यान, नवल खंडेलिया, अजीत राणासरिया, जुगल मोदी, रमाकांत हलवाई, अनिल केजडीवाल, डाक्टर डीएन तुलस्यान, अनिल रानासरिया, रोहिताश्व बंसल, श्याम सुंदर तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, पवन गाड़िया, सुरेंद्र केड़िया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, श्यामसुंदर टीबडा, मुरारीलाल राणासरिया सहित अन्य अग्र बन्धु उपस्थित थे।