साहिल ब्यूटी पार्लर व हेयर सैलून का किया उद्घाटन
साहिल ब्यूटी पार्लर व हेयर सैलून का किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिला मुख्यालय वन विहार कालोनी भालेरी रोड़ पर आज सुबह शाहिल ब्यूटी पार्लर व हेयर सैलून का उदघाटन, चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया व हाफ़िज़ मौलाना आमिर रजा ने रोजगार औऱ खुशहाली की दुवाए की । चौहान ने कहा व्यपार में गुणवत्ता व व्यहार ही सफ़लता की कुंजी है । इस अवसर पर प्रोपराइटर खलील अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अलादीन लादू, इरफान भलीम, मुमताज़ खान, वसीम, सलीम, शौकत अली, ख़ालिद, तोहिद, तौफ़ीक़ चौहान, जावेद जोईया, समीर खान डीके आदि उपस्थित थे।