भीमसर के डाॅ. जुल्फिकार को मिला शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवार्ड
भीमसर के डाॅ. जुल्फिकार को मिला शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवार्ड
भीमसर : जिले के निकटवर्ती भीमसर गांव के निवासी युवा लेखक और शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद पर देश-विदेश में पिछले कई सालों से शोध कार्य करने वाले शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार को यह सम्मान शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी और बाल युवा नारी जागृति मंच के सयुंक्त तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जसबीर सिंह, अध्यक्षता संस्था के संस्थापक इन्द्रजीत सिंह अस्थ और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. विक्रम राजपूत, कुलदीप सिंह सहित कई अन्य अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में किये गए विशिष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार को इससे पहले भी देश-विदेश में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा, समाज सेवा, विवेकानंद पर पुस्तक सृजन व रिसर्च कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है। इस अवसर पर पूरे देश से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 52 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।