[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टोल फ्री नंबर शुरू होने का इंतजार:पशुपालक परेशान, समय पर उपचार में हो रही परेशानी, 1962 टोल फ्री नंबर किए थे जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टोल फ्री नंबर शुरू होने का इंतजार:पशुपालक परेशान, समय पर उपचार में हो रही परेशानी, 1962 टोल फ्री नंबर किए थे जारी

टोल फ्री नंबर शुरू होने का इंतजार:पशुपालक परेशान, समय पर उपचार में हो रही परेशानी, 1962 टोल फ्री नंबर किए थे जारी

झुंझुनूं : बीमार पशुओं की सुविधा के लिए शुरू किए गए टोल फ्री नंबर एक साल में भी शुरू नहीं हो पाए है। इससे पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अचानक बीमार होने वाले पशुओं को तुरन्त उपचार नहीं मिल रहा है। हालांकि वैन के माध्यम से ग्राम पंचायत में समय समय पर शिविर लगाकर निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। लेकिन अचानक बीमार होने वाले पशुओं के इलाज के लिए पशुपालक परेशानी उठा रहे है। गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निःशुल्क समाधान के लिए करीब सालभर पहले 1962 टोल फ्री नंबर जारी किए गए थे।

लेकिन ये नंबर अभी तक शुरू नहीं हो पाए। डायल करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। फिलहाल ग्रामीण इलाके में मोबाइल वैन से बीमार पशुओं को निशुल्क उपचार किया जा रहा है।

पशुधन स्वास्थ्य एवं पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अधिक सुविधाएं देने के लिए सरकार की ओर से मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की गई है। झुंझुनूं जिले को कुल 12 मोबाइल वैन मिली थी। सभी ब्लॉक में एक लाख पशुधन संख्या पर एक मोबाइल वैन दी गई है। प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन दो ग्राम पंचायत में हर सप्ताह शिविर लगाकर पशुओं का उपचार किया जा रहा है। झुंझुनूं जिले की बात करे तो वर्तमान में 16 लाख 28 हजार के करीब पशु है। जिसमें गाय, भैंस, भेड़ -बकरी, ऊंट आदि शामिल हैं।

टोल फ्री नंबर चालू होने से ये फायदा होगा

टोल फ्री नंबर शुरू होने से पशुपालकां बहुत फायदा होगा। बीमारी पशुओं की सूचना देने पर मोबाइल वैन मौके पर पहुंचेगी। समय पर उपचार मिल सकेगा। मोबाइल वैन, पशुपालन विभाग के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि टोल फ्री नंबर सक्रिय करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही नंबरों को शुरू कर दिया जाएगा। अभी मोबाइल के माध्यम से बीमार पशुओं का निशुल्क उपचार किया जा रहा है।

Related Articles