[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शनिवार को 5 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शनिवार को 5 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम

जिला प्रमुख ने स्वच्छता के लिए की ग्रामीणों से अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले में चल रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत शनिवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा पंचायत समिति झुंझुनूं की ग्राम पंचायत पुरोहितों की ढाणी, इण्डाली, भड़ौन्दा कलां, भड़ौन्दा खुर्द, बीबासर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यकम में उपस्थित सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों से अपने घरों एंव गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की और कहा कि जब हम अपने घर एंव गली से ही स्वच्छता की शुरूवात करेंगें तो अपना जिला अपने-आप स्वच्छ रहेगा, बीमारियों नहीं फेलेगीं और मेरी इच्छा यह भी है कि इस कार्यक्रम की शुरूवात अपने जिले से हुई है तो अपना जिला देश स्तर पर प्रथम रहना चाहिए। कार्यक्रम स्थलों पर वृक्षारोपण भी किया गया। सभी कार्यक्रमों में अब तक जिला प्रमुख कोटे से करवाये कार्यों की जानकारी दी और मोंगों के अनुसार कार्य करवाने की घोषणा भी की गई। ग्राम पंचायत भड़ौन्दा कलां में 3 कार्यों का लोकार्पण भी किया। इन ग्राम पंचायतों के कार्यक्रमों में विजेन्द्र सिंह राठोड़ उप निदेशक बाल विकास विभाग, संजय महला उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, अमित चौधरी सहायक अभियन्ता, सुमन जिला कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, अमीलाल मील अति.प्रशा.अधिकारी, सुरेश कांटीवाल, महेन्द्र जाखड़ सहा.वि.अ. पं.स.झुंझुनूं, सरोज सोहू सरपंच पुरोहितों की ढाणी, सरपंच इण्डाली, सुरेन्द्र सिंह सरपंच भड़ौन्दा कलां, प्रतिक्षा झाझड़िया सरपंच भड़ौन्दा खुर्द, उर्मिला डॉगी सरपंच बीबासर, संजीव महला व गाँवों के काफी संख्या में महिला एंव पुरुष उपस्थित हुए ।

Related Articles