नगर पालिका के सामने धरना जारी:भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग, जातिवाद के लगाए आरोप
नगर पालिका के सामने धरना जारी:भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग, जातिवाद के लगाए आरोप

उदयपुरवाटी : नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और जातिवाद दूर करवाने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर पालिका दफ्तर के सामने शनिवार को चौथे दिन भी धरना जारी रहा। शनिवार को राजकीय अवकाश होने से पालिका दफ्तर बंद रहा। धरने पर बैठे लोगों की प्रमुख मांग नगर पालिका दफ्तर में व्याप्त जातिवाद और भ्रष्टाचार पूरी तरह से बंद हो, शहर में सफाई और रोशनी व्यवस्था ठीक करवाई जाए, कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाए और ज्ञापन देने आए प्रतिनिधि मंडल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के लिए नगर पालिका ईओ माफी मांगे।
इन मांगों के समर्थन में विधायक भगवानाराम सैनी ने भी थोड़ी देर शामिल होकर धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया था। शुक्रवार को प्रशासन और धरनार्थियों के बीच वार्ता भी हुई लेकिन पूरी तरह से सहमति नहीं बन सकी थी। धरनार्थियों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारी मांगो समाधान कराने के लिए लिखित आश्वासन नहीं देता है तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में अंकित कांटीवाल, प्रदीप कनवा, बलराम, आर्यन, शिवा, दिलिप कुमार, सुनिल कुमार, अंकित कनवा, बब्लू सैनी आदि शामिल थे।