टीबा बसई में शुरू हुई जिलास्तरीय रग्बी फुटबाल खेल प्रतियोगिता
बसई ने दीपावास की टीम को 0-1से हरा जीता उद्घाटन मैच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : 68 वीं जिलास्तरीय रग्बी फुटबाल खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ मंगलवार को हुआ। उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीपावास व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीबा बसई के बीच खेला गया। जिसमे बसई की टीम ने दीपावास की टीम को 0-1 से हराया। समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीबा बसई के प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद यादव थे। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि श्योलाल सिंह ने की। पूर्व सरपंच रामसिंह, धर्मपाल खटाना, प्रिंसिपल राजेश जांगिड़, सांवर सिंह मीणा, मुकेश गुप्ता, भागीरथ मल, रामानंद छबल, वेदप्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में 28 टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय बालक व बालिकाओं के मध्य हो रही है। इस अवसर पर विक्रम सुनील विनोद सतीश चंद्र विमला शीला शर्मा मिथिलेश मीरा सविता दीपक लखन मोहन सिंह छावल धर्मेंद्र सिंह प्रकाश साहिल राजवीर सुरेंद्र विशंभर दयाल सुमेंद्र सहित अनेक लोग थे।