स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में चलाया सफाई अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत देरवाला, बाकरा, बास नानग, अजाड़ी कला में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। पंचायत कार्यालयो में साफ सफाई की गई एवं पौधारोपण किया। जिला प्रमुख ने बताया कि ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। आगामी 2 अक्टूबर से घरों से संवेदक द्वारा कचरा संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की की कचरे को इधर-उधर नहीं फेंके, सूखा हुआ गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें।