बिजली के तारों पर पेड़ गिरा:कार नीचे दबी, बड़ा हादसा टला
बिजली के तारों पर पेड़ गिरा:कार नीचे दबी, बड़ा हादसा टला

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर की नगर परिषद के सामने सूने पड़े चौरड़िया नोहरे में सोमवार की रात खेजड़ी का एक बड़ा पेड़ बिजली के तारों पर गिर जाने से चार खंभे टूटकर गिर गए। एक खंभा गिरने से कार नीचे दब गई। घटना के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया। बिजली विभाग के तुरन्त सप्लाई बन्द करने के कारण बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार को बिजली विभाग ने खंभे बदल दिए। साथ ही नोहरे के मालिक ने वहां खतरनाक बने तीन बड़े पेड़ो को मशीन लगाकर गिरवा दिया।
वार्ड के मो. रफीक खींची ने बताया कि नगर परिषद के सामने यह नोहरा बरसों से खाली पड़ा है। नोहरे में लोग गंदगी भी डालते थे। जिसको लेकर कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को सूचित किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडवोकेट प्रियांशु लढ़ा ने बताया कि अचानक हुई घटना से वहां स्थित भागीरथ प्लाजा के सभी व्यापारी सहम गए। तुरंत बिजली विभाग को फोन किया। बिजली कट जाने पर जान में जान आई। जोधपुर डिस्कॉम के एईएन अरुण मीणा ने बताया कि घटना से डिस्कॉम को करीब पैंतीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। खंभे टूट जाने से पचास साठ घरों की बिजली बंद रही। जो दुरस्त की जा रही है। चार टूटे पोल बदल दिए गए हैं।