[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अल्पसंख्यक वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं का मिले समुचित लाभ : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अल्पसंख्यक वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं का मिले समुचित लाभ : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने 15 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को योजनाओं के तहत आवेदन, प्रक्रिया एवं लाभ के बारे में समुचित जानकारी दी जाए तथा लाभान्वित करने के समुचित प्रयास किए जाए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभागवार संचालित योजनाओं की क्रियान्विति का नियमित मॉनीटरिंग करें तथा अपडेट रहें। क्रियान्विति का नियमित रिव्यू करें और निर्धारित लक्ष्यनुरूप प्रगति प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में नए वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं व बच्चों को पोषण किट उपलब्ध करवाने, स्कूल शिक्षा में अल्पसंख्यक छात्रों के ड्रॉप आउट को रोकने, तकनीकी शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के प्रयास करने तथा प्लेसमेंट पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, ग्रामीण विकास, नगर निकाय, उद्योग विभाग, जिला अग्रणी बैंक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, मदरसा शिक्षा, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न विभागवार संचालित योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस दौरान कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीएसओ सुरेंद्र महला, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, एलडीएम अमरसिंह, लोहिया महाविद्यालय से जावेद खान, सीडीपीओ शिवराज सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles