नीमकाथाना में मुकेश चौधरी होंगे नए एसडीएम:17 दिन में एसडीएम अमिता मान का हुआ ट्रांसफर, 183 RAS के हुए तबादले
नीमकाथाना में मुकेश चौधरी होंगे नए एसडीएम:17 दिन में एसडीएम अमिता मान का हुआ ट्रांसफर, 183 RAS के हुए तबादले

नीमकाथाना : नीमकाथाना में सोमवार को राज्य सरकार ने 183 RAS के ट्रांसफर किए। जिसमें नीमकाथाना एसडीएम अमिता मान को रूपनगढ़ (अजमेर) लगाया है। वहीं अब नीमकाथाना में एसडीएम मुकेश चौधरी को लगाया है।
नीमकाथाना एसडीएम अमिता मान का 17 दिन बाद ही ट्रांसफर हो गया। 6 सितंबर को एसडीएम अमिता मान को जयपुर मुख्यालय से नीमकाथाना एसडीएम पद पर लगाया गया है। वहीं अब मुकेश चौधरी को रूपनगढ़ (अजमेर) से नीमकाथाना एसडीएम के पद पर लगाया गया है। 9 सितंबर को एसडीएम अमिता मान ने नीमकाथाना एसडीएम के पद पर पदभार ग्रहण किया था। 17 दिन बाद फिर से उनका ट्रांसफर कर रूपनगढ़ (अजमेर) एसडीएम लगाया गया है।