खेतड़ी नगर पुलिस थाने ने सीएलजी बैठक आयोजित की
खेतड़ी नगर पुलिस थाने ने सीएलजी बैठक आयोजित की

खेतड़ी नगर : थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक पुलिस थाने में सम्पन्न हुई। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया की आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा व दिपावली पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों, व्यापार मण्डल की मिटिंग आयोजन किया गया। मिटिंग में कहा गया कि वे उपद्रव करने वाले लोगों पर नजर रखें और तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने कहा कि हमारे त्यौहार हमारे आपसी भाईचारा कायम रखने की प्रेरणा देता है। हमें आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। सीएलजी सदस्यो व आये हुये अन्य सदस्यो से वार्ता की गई।
इस अवसर पर समाज सेवी बबलू अवाना, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, नासिर हुसैन, अब्दुल गफ्फार, जितेंद्र सोनी, किशोरी लाल, घीसा राम मीणा, मूलचंद सैनी, हर्मेन्द्र सिंह, हनुमान सिंह, इन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।