बुहाना में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंर्तगत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान असेसमेंट परीक्षा सम्पन्न
बुहाना में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंर्तगत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान असेसमेंट परीक्षा सम्पन्न

बुहाना : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक अरविन्द मान ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान असेसमेंट परीक्षा में बुहाना ब्लॉक के 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें 514 महिला तथा 186 पुरुष परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सुनील कुमार यादव सीईपीओ, निदेशालय साक्षरता जयपुर ने बुहाना ब्लॉक के सांतौर, सोहली तथा कलाखरी परीक्षा केन्द्रों व महात्मा गांधी पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक समन्वयक अरविन्द मान भी साथ रहे।
ग्राम सोहली में साक्षरता वीटी मनीषा यादव के कौशल विकास प्रशिक्षण सामाजिक चेतना केंद्र का निरीक्षण किया और स्वयं सेवक शिक्षक द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के कार्य की प्रशंसा की। सांतोर में संचालित डिजिटल कक्षा तथा कलाखरी में महात्मा गांधी पुस्तकालय को देखकर प्रधानाचार्य नरेश कुमार सुमन, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, उप प्राचार्य राकेश कुमार विरेंद्र सिंह, राकेश सोनी, जितेंद्र कुमार, दीक्षा शर्मा आदि को सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।