लायंस क्लब झुंझुनूं के आतिथ्य में जॉन एडवाइजरी मीटिंग का आयोजन
लायंस क्लब झुंझुनूं के आतिथ्य में जॉन एडवाइजरी मीटिंग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन 8 द्वारकाधीश जोन 1 की जोन एडवाइजरी मीटिंग 22 सितंबर रविवार सायंकाल 4 बजे जोन चेयरमेन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ की अध्यक्षता में तथा लायंस क्लब झुंझुनू के आतिथ्य में पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर आयोजित की गई । मीटिंग में लायंस क्लब झुंझुनूं, लायंस क्लब झुंझुनूं गौरव, लायंस क्लब फतेहपुर शेखावाटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग में रीजन चेययरपर्सन लायन अनिल गोयल, रीजन सेक्रेटरी लायन सुशील भोजक, रीजन एडमिनिस्ट्रेटर लायन पूर्ण सिंह सैनी, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन एसके केजडीवाल सहित काफी सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में तीनों क्लब सचिव ने अपने क्लब द्वारा की गई विभिन्न सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की तथा आगामी दिनों में किये जाने वाले सेवा गतिविधियों व कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मीटिंग का संचालन संयोजक लायन शिव कुमार जांगिड ने किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनूं के संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, अध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़ सहित लायंस क्लब झुंझुनूं, झुंझुनूं गौरव एवं फतेहपुर शेखावाटी के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।