[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोई ताकत नीमकाथाना जिले को नहीं हटा सकती-बाजौर:कांग्रेस पर गुमराह करने का लगाया आरोप, विधायक बोले-2 महीने पहले बोलनी चाहिए थी ये बात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कोई ताकत नीमकाथाना जिले को नहीं हटा सकती-बाजौर:कांग्रेस पर गुमराह करने का लगाया आरोप, विधायक बोले-2 महीने पहले बोलनी चाहिए थी ये बात

कोई ताकत नीमकाथाना जिले को नहीं हटा सकती-बाजौर:कांग्रेस पर गुमराह करने का लगाया आरोप, विधायक बोले-2 महीने पहले बोलनी चाहिए थी ये बात

नीमकाथाना : सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कहा कि कोई दुनिया की ताकत नही जो नीमकाथाना जिले को हटा दी। जिला बनने के बाद आसानी से नही हटाया जा सकता है। ना ही अब नीमकाथाना जिला हटेगा। यह अफवाह केवल कांग्रेस फैला रही है।

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की।

25 सितंबर को नीमकाथाना जिला बचाने के लिए बड़ी मीटिंग रखी गई है। यह मीटिंग किसान महापंचायत करेगी। इसको लेकर बाजौर ने कहा कि नीमकाथाना जिला बनाने की मांग राजस्थान में वर्षों से चली आ रही थी, जिला बनाने को लेकर हमने 25 हजार लोगों की मीटिंग की। बाजौर ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत नही की नीमकाथाना जिले को कोई हटा दे, सबको पता है जिला रहेगा और जिले को रहना ही है। कांग्रेस की और से फालतू की मीटिंग की जा रही कोई अच्छे संकेत नही है। सही मायने में जिले का किसी को श्रेय दिया जाए तो वो ओमप्रकाश साईं है जो दिन रात पड़ाव डालता था, जयपुर तक आंदोलन किए हैं। बाजौर ने कहा जिला बनने के बाद किस चीज की संघर्ष समिति है यह केवल गुमराह किया जा रहा है।

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि मीटिंग को फिक्स हुए 15 दिन हो गए है बाजौर ने आज ही क्यों बोला, जो बात आज कही जा रही है वो बात 2 महीने पहले बोलनी चाहिए थी। गुमराह सरकार कर रही है, दो महीने हो गए कमेटी का गठन किए हुए। प्रदेश के मुखिया कह रहे है कि जिले फालतू के बना दिए गए। उन्होंने कहा कि बाजौर ठेकेदारी ले इसकी की जिला नहीं जाएगा। सुरेश मोदी ने कहा कि मीटिंग की तारीख तय किए 15 दिन हो गए बाजौर आज ही क्यों बोल रहे है, जनता को गुमराह यह लोग खुद कर रहे है।

Related Articles