खिरोड़ : टोडपुरा गांव में चल रहे पशु मेले के दौरान शेखावाटी हॉर्स शो 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच भंवर सिंह धींवा थे। विशिष्ट अतिथि बोनी डूंडलोद, अनिरुद्ध थे। इस दौरान जज पूजा गहलोत जोधपुर एवं डॉ. प्रतीक साहनी की टीम ने भाग लिया। मेले के आयोजक अनिल चौधरी ने बताया कि शेखावाटी हॉर्स शो में राजस्थान ही नहीं बल्कि गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के घोड़े-घोड़ियों ने भी भाग लिया। जिसमें स्टेलियन देव धन निरवाल स्टड फार्म कांकरोली राजसमंद इस शो का विनर बना।
लगभग 200 घोड़े-घोड़ियों ने भाग लिया। यहां पर अश्व पलक सहित अन्य सदस्य दौलत सिंह जीएल बगड़िया, पटवारी कमल सैनी, अरविंद, श्रीराम मीणा, बलबीर सिंह, पूर्ण सिंह, सतपाल, मुकेश सहित काफी संख्या में अश्व पालक मौजूद रहे। टोडपुरा में लगे पशु मेले में पशुपालकों द्वारा अपने-अपने ऊंट घोड़ियों से शानदार नृत्य करवाए गए। ऊंट घोड़ियों में विजेता रहने वाले पशुपालकों को पुरस्कृत भी किया गया।