सीकर : सीकर की कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से हजारों रुपए भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसारए कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जीवन महाविद्यालय के पास दोनों पटरियों के बीच बैठकर कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जहां से टीम ने मौके से श्रवण कुमार मालावत, राहुल कुमार, खालिद और राकेश को गिरफ्तार किया। टीम को इनके पास से 30860 रुपए मिले हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सोहनलाल जाट, हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल दलीप और दिनेश शामिल रहे।