सीकर संभाग नहर लाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई
सीकर संभाग नहर लाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई

सीकर : सीकर संभाग नहर लाओ संघर्ष समिति की बैठक किसान मार्केट पुराना लोहारु बस स्टैंड पर हुई। बैठक में यमुना का पानी सीकर संभाग में लाने के लिए यमुना जल समझौता 1994 लागू करने के लिए संघर्षरत किसानों के समर्थन में लाल चौक खेतड़ी रोड चिड़ावा में 2 अक्टूबर को होने वाली सभा में सीकर से अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने के लिए आह्वान किया। संघर्ष समिति के पूरणमल सुंडा, चिरंजीलाल महरिया, भोलाराम रूलाणियां, शिवदयाल सिंह मील, चोखाराम बुरड़क एवं सांवरमल मुवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।