झुंझुनूं में 14 अप्रैल 2025 तक 1 हजार भीम सैनिक तैयार किए जाएंगे : बीएल बौद्ध
जल्द होगी कंट्रोल रूम की स्थापना, समारोह में किया समाज के 50 होनहारों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : अंबेडकर भवन झुंझुनूं में रविवार को समता सैनिक दल का शताब्दी समारोह जिलाध्यक्ष धर्मपाल शीला की अध्यक्षता में मनाया गया। समता सैनिक दल मीडिया प्रभारी कैलाश दास महाराज सारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य भंते आनंद कश्यप पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समता सैनिक दल थे विशिष्ट अतिथि पूज्य भंते विनयपाल बौद्ध विहार जयपहाड़ी, पितरामसिंह काला विधायक पिलानी, महावीर सानेल, धर्मपाल बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष समता सैनिक दल, मोतीलाल आलड़ीया, लीलाधर चौहान, ग्यारशीलाल जीनोलीया, डॉ. कमल मीना, आनन्द वर्मा खींचड़ा का बास, मांगीलाल मंगल व सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष रहे। 100 वर्दीधारी भीम सैनिक और बाबा साहेब के अनुयाई बाबा साहेब को सामुहिक रूप से सैल्यूट किया।
डॉ. आंबेडकर भवन और डॉ. आंबेडकर पार्क तक पथ संचलन किया गया। संचलन के बाद सभी सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्षों ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंच के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाज के 50 होनहारों को भी सम्मानित किया गया। जल्द ही कंट्रोल रूम की स्थापना की भी घोषणा की गई। सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। सम्मानित बीएल बौद्ध समसपुर ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल तक समता सैनिक दल झुंझुनूं की ओर से 1000 वर्दीधारी भीम सैनिक तैयार कर लिए जाएंगे। समाज पर किसी भी सूरत मे अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष धर्मपाल शीला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सुरेश चितोशा, महावीर प्रसाद बौद्ध मानडासी, रविंद्र गर्वा (सेठी) उपसरपंच इस्लामपुर, एडवोकेट सुरेंद्र कटारिया , रामानंद आर्य, सुभाषचंद्र मारीगसर , सरदार सिंह बालान भीमसर, महावीर साहनेल, संजय शास्त्री, अशोक मंडाड़ , राजेश, बीएल महरिया, रामनिवास भूरिया, जितेंद्र कुमार, राजेश देवान, बलवीर काला , दुर्गा प्रसाद बोयल, जयलाल, सीताराम बास बुडाना, परमेश्वर झटावा, मधु खन्ना, ममता बौद्ध, संतरा बौद्ध, मीनाक्षी, खुशबु, सुमन लता, अशोक फौजी व सुभाष फौजी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।