[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर में भीम आर्मी संगठन की हुई बैठक।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर में भीम आर्मी संगठन की हुई बैठक।

खेतड़ी नगर में भीम आर्मी संगठन की हुई बैठक।

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के अंबेडकर पार्क में डॉ अनिल तूंदवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने अल्पसंख्यक अत्याचार व दलित अत्याचार के खिलाफ भीम आर्मी के सदस्यों को सजग होने की नसीहत दी गई उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश में इन दिनों दलित अत्याचार की घटनाएं ज्यादा बढ़ रही है जालौर जैसी अत्याचार की घटना ना हो इसके लिए संगठन के सदस्य सजग होकर अत्याचारियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी पैरवी करें। भीम आर्मी के संगठन के सदस्यों ने कहा राजस्थान प्रदेश में चुनाव आयोजित होने वाले हैं इस चुनाव रणनीति में दलित-बहुजन-अल्पसंख्यक लोगों को सताने वाले लोगों को सबक सिखाने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रवि मैरोडिया, गोठड़ा उपसरपंच बीजू पासवान, हितेश कैलाश, भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष फौजी इनायत खान, रमेश मेघवाल मांदरी, ने विचार व्यक्त की। बैठक के दौरान सुरेंद्र, राहुल, टोनी, अरुण, सुनील मुकेश कुमार परवीन बागोरिया अनिल चोपड़ा संदीप कुमार सत्यवीर अब मनोज कुमार शिवहोत्रा, सेठ मांदरी, राजू बलाई आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles