भारत स्वच्छता अभियान के तहत मदरसा इंदिरा मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में बच्चों एवं स्टाफ ने किया श्रमदान
भारत स्वच्छता अभियान के तहत मदरसा इंदिरा मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में बच्चों एवं स्टाफ ने किया श्रमदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने स्कूल परीसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया इस मौके पर संस्थान निदेशक अख्तर खान रुकन खानी ने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया विद्यार्थियों को जीवन में स्वच्छता अपनाने व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर हम संस्कारों में ही स्वच्छता ही सेवा के भाव ग्रहण कर लेते हैं तो निश्चित रूप से स्वस्थ राष्ट्र का संकल्प पूरा कर सकेंगे। कार्यक्रम में सचिव युसूफ खान रूकनखानी ने छात्र छात्राओं को सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग से बचने व कचरे के उचित निस्तारण की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई, शिक्षा अनुदेशक असलम खान, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद, सोयब खान जमालखानी, रिया खान, जिया खान, अरूशाह खान, जैनब खान, अल्वी खान, मुबारिक खान, परवीन बानो, शमीम बानो, नजराना बानो व छात्र-छात्राओं स्वच्छता अभियान व साफ सफाई में अपनी भूमिका निभाई।