भाजपा नेता भांबू ने किया उप राष्ट्रपति का स्वागत
जगह-जगह लगाए स्वागत के लिए होर्डिंग, धनखड़ ने पूरी आत्मीयता से पकड़ा भांबू का हाथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मंगलवार को भाजपा नेता राजेंद्र भांबू ने हवाई पट्टी पर आगमन और उनके वापिस लौटने पर स्वागत किया। इस दौरान जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी थी। मुलाकात के दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ ने भांबू के सत्कार की प्रशंसा की और पूरी आत्मयीता के साथ उनका हाथ पकड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। आपको बता दें कि भांबू ने हवाई पट्टी से लेकर पीरूसिंह सर्किल तक दर्जनों होर्डिंग लगाकर भी उप राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत किया। वहीं वे धनखड़ के कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस दौरान भांबू ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत तथा उप राष्ट्रपति धनखड़ के छोटे भाई व आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ के साथ भी मुलाकात की। इधर, भांबू ने सूचना केंद्र में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में हिस्सा लेते हुए मंत्री गहलोत के साथ नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। भांबू ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ना केवल अपनी सभी वादों को पूरा कर रही है। बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में ऐतिहासिक विकास कार्य कर रही है।