[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांड से टकराकर अनियंत्रित हुई कार,पिकअप से भिड़ी VIDEO:कार सवार युवक की मौके पर ही मौत,पिकअप ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सांड से टकराकर अनियंत्रित हुई कार,पिकअप से भिड़ी VIDEO:कार सवार युवक की मौके पर ही मौत,पिकअप ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी

सांड से टकराकर अनियंत्रित हुई कार,पिकअप से भिड़ी VIDEO:कार सवार युवक की मौके पर ही मौत,पिकअप ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी

सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में बीती रात स्टेट हाईवे पर एक स्विफ्ट गाड़ी सड़क पर सांड से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद कार सामने की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से जा टकराई। इस घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि पिकअप गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार दांता कस्बे स्टेट हाइवे पर रात 9:30 बजे बाद यह हादसा हुआ। जिसमें गाड़ी पहले तो सांड से टकराई और फिर सामने रामगढ़ की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से जा भिड़ी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों गाड़ी के ड्राइवर को निकालकर दांता अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर्स ने कार सवार युवक पवन जांगिड़(23) पुत्र प्रभुदयाल जांगिड़ निवासी तुली का चारणवास को मृत घोषित कर दिया जबकि पिकअप गाड़ी के ड्राइवर कैलाश बावरी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है।

इस घटना में घायल हुए सांड के उपचार के लिए ओम गौशाला की टीम भी मौके पर पहुंची और इलाज शुरू किया। लेकिन कुछ देर बाद सांड की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही लकड़ी के फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग शॉप है।

Related Articles