[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में 2 महिलाओं ने बरसाईं लाठियां,एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दानपात्र को लेकर विवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में 2 महिलाओं ने बरसाईं लाठियां,एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दानपात्र को लेकर विवाद

खाटूश्यामजी में 2 महिलाओं ने बरसाईं लाठियां,एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दानपात्र को लेकर विवाद

खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी में दो महिलाओं में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। मामला 6 सितंबर की रात 7:30 बजे के करीब सीकर के कबूतर चौक का है। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती नजर आ रही है। एक महिला ने कहा- आठ दिन से हमारा डिब्बा आकर ले जाती है। जानकारी के अनुसार- महिलाएं कबूतर चौक में दानपात्र हाथों में लेकर लोगों से दान की राशि मांगती है। अलग-अलग संस्थाओं के नाम पर यह राशि मांगी जाती है। पहले भी इनके बीच विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिस कबूतर चौक पर यह घटना हुई, वह मंदिर परिसर से करीब 50 मीटर की दूरी पर है।

एक महिला ने दर्ज कराई FIR

खाटूश्यामजी पुलिस थाने में हरियाणा के कागदाना की निवासी सिलोचना मेघवाल (28) पत्नी विक्रम सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया। महिला ने बताया- कबूतर चौक पर रामकला जाट, कैलाश जाट, पूजा,सुमन और अन्य 2-3 लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। मेरा मोबाइल छीनकर फेंक दिया। सिलोचना ने बताया कि उसके साथ की मोनिका और सुनंदा ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे सिर पर चोट आई। मारपीट करने वाले लोगों ने सुनंदा और मोनिका का मोबाइल भी तोड़ दिया। सोने की चेन तोड़कर ले गए। हमारे पास 3 दान पात्र थे, जो कि श्री श्याम पुनर्वास आश्रम के थे, उनमें दान की राशि थी। वह दानपात्र भी छीनकर ले गए। धमकी दी कि यदि कभी भविष्य में कबूतर चौक पर दान पत्र लगाने की कोशिश की तो हाथ-पैर तोड़ देंगे और जान से मार देंगे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

खाटूश्यामजी SHO पवन कुमार चौबे का कहना है कि 6 सितंबर की रात को यह घटना हुई। इस संबंध में एक पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि कबूतर चौक में खड़े होकर लोगों से दान की राशि मांगी जाती है, उनका कोई भी हिसाब इन लोगों और संस्थाओं के पास नहीं रहता।

पहले देखिए, घटना से जुड़ी 3 PHOTOS…

पहले एक महिला ने दूसरी महिला पर लाठी से हमला किया। वहां मौजूद भक्त देखने लगे कि आखिर हुआ क्या।
पहले एक महिला ने दूसरी महिला पर लाठी से हमला किया। वहां मौजूद भक्त देखने लगे कि आखिर हुआ क्या।
दूसरी महिला भी लाठी लेकर आई। फिर दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
दूसरी महिला भी लाठी लेकर आई। फिर दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव करके दोनों का झगड़ा खत्म करवाया।
लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव करके दोनों का झगड़ा खत्म करवाया।

Related Articles