[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल पर धमकी:बोला- ऐसे ही मान जाएगा या गोली खाकर मानेगा, मिलने पर अपनी डिमांड बताऊंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल पर धमकी:बोला- ऐसे ही मान जाएगा या गोली खाकर मानेगा, मिलने पर अपनी डिमांड बताऊंगा

जयपुर में बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल पर धमकी:बोला- ऐसे ही मान जाएगा या गोली खाकर मानेगा, मिलने पर अपनी डिमांड बताऊंगा

जयपुर : जयपुर में एक बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने मिलने पर अपनी अवैध डिमांड बताने की कहा है। धमकाया- ऐसे ही मान जाएगा या गोली खाकर मानेगा, होशियारी मत करना। जालूपुरा थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

ASI बनवारी लाल ने बताया- हनुमानगढ़ हाल जालूपुरा निवासी 34 साल के बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रविवार रात करीब 9:10 बजे अननान मोबाइल नंबर से उनके पास कॉल आया। कॉल करन वाले ने उनका नाम लेकर बात होने की पूछा। हां कहने पर बोला- ऐसे ही मान जाएगा या गोली खाकर मानेगा। किसी शरारती व्यक्ति के कॉल करने की सोचकर नजर अंदाज कर दिया। उसके बाद अगले दिन दोबारा उसका कॉल आया। कॉल करने वाले ने बोला- कहां पर है।

किस काम से कॉल करने की पूछने पर धमकी देते हुए कहा- कि रात को भी सिंधीकैम्प स्थित तेरे होटल आया था। तु नहीं मिला, इसलिए बच गया। नहीं तो रात को ही गोली मार देता। मारने के पीछे के कारण को पूछने पर बोला- मेरी जो मांग है जो तु सामने आएगा, तब बताऊंगा। तुझे लोकेशन भेज रहा हूं, उस पर आ जाना। ज्यादा होशियारी मत करना। उसके बाद बार-बार वॉट्सऐप कॉल कर अवैध डिमांड को लेकर हत्या करने की धमकी दे रहा है। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित बिजनेसमैन ने जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में धमकी देने वाला मोबाइल नंबर हनुमानगढ़ के एक युवक का होना सामने आया है।

Related Articles