सरकारी स्कूल में लगे टॉपर स्टूडेंट्स के पोस्टर को फाड़ा:बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा, पंखे तोड़ने की कोशिश
सरकारी स्कूल में लगे टॉपर स्टूडेंट्स के पोस्टर को फाड़ा:बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा, पंखे तोड़ने की कोशिश

सीकर : सीकर के रानोली थाना इलाके में बदमाशों ने सरकारी स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। बदमाशों ने स्कूल में लगे पंखे तोड़ने की कोशिश की। स्कूल में लगे टॉपर स्टूडेंट्स के पोस्टर भी फाड़ दिए। अब रानोली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रानोली इलाके में स्थित श्यामपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्यता श्रीचंद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि सुबह स्कूल खोलने पर पता लगा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इसके साथ ही गमले में लगे पेड़-पौधे भी उखाड़े हुए है।
कक्षा 9 के कमरे में लगे पंखों को तोड़ने की कोशिश की गई। इसके अलावा पानी की टंकी के पास शराब के खाली पव्वे पड़े हैं। साथ ही लेडीज टॉयलेट में तोड़फोड़ की गई है। बदमाशों ने स्कूल में लगे टॉपर स्टूडेंट्स के पोस्टर भी फाड़ दिए हैं। फिलहाल रानोली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।