भामाशाह ने बीलवा स्कूल में कम्प्यूटर सेट भेट किया

खेतड़ीनगर : बीलवा की राउमावि में सोमवार को भामाशाह ने कम्प्यूटर सेट भेट किया किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह प्रेरक राकेश शर्मा थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. चरणसिंह शेरावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश पोषवाल, विरेंद्र सिंह मौजूद थे। प्रधानाचार्य डा. चरणसिंह शेरावत ने बताया कि उत्तराखंड प्रवासी भामाशाह बाबुलाल पटवारी ने राकेश शर्मा के द्वारा स्कूल को कम्प्यूटर सेट भेट किया। भामाशाह बाबुलाल पटवारी राकेश शर्मा से प्ररित होकर पूर्व में भी स्कूल में टीन शैड, इंटर लोक का कार्य करवाया एवं वाटर कूलर व स्कूल में रंग रोगन का कार्य कराने की घोषणा की।
इस दौरान स्कूल की पूर्व छात्रा मोनिका यादव का बीएसटीसी में चयन होने पर सम्मान किया। इस मौके पर हिम्मतसिंह, सतीश कुमार, विनोद, विजय लक्ष्मी, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, ओमवीर, दिनेश कुमार, श्रवण कुमार, मनीषा आदि मौजूद थे। संचालन शायरसिंह मीणा ने किया।