बस और बाइक की टक्कर:बाइक सवार की मौत, बाइक पर ओढ़ना बेचने का करता था काम
बस और बाइक की टक्कर:बाइक सवार की मौत, बाइक पर ओढ़ना बेचने का करता था काम

नवलगढ : नवलगढ़ के झुंझुनूं रोड पर स्थित लोक परिवहन बस व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम बाइक पर सवार दो लोग नवलगढ़ की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान पीछे से लोक परिवहन बस भी आ रही थी। बाइक सवार व्यक्ति डिवाइडर के पास बाइक चला रहा था, डिवाइडर पर सांड खड़ा था, अचानक वह सांड सड़क पर आ गया और बाइक को ओवरटेक कर रही लोक परिवहन बस से जा टकराई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा हुआ युवक मौके से भाग गया। युवक की पहचान नवलगढ़ के वीर बालाजी मंदिर के पीछे रहने वाले युनूस (40) पुत्र याबू छीपा के रूप में हुई। मृतक बाइक से ओढ़ना बेचने का काम करता था। मृतक के एक लड़की और दो लड़के है।