[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक को बोनट पर लटका कर कार को दौड़ाया VIDEO:पूर्व पार्षद बोला- युवक खुद बोनट पर लटका रहा, क्रॉस मामले दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवक को बोनट पर लटका कर कार को दौड़ाया VIDEO:पूर्व पार्षद बोला- युवक खुद बोनट पर लटका रहा, क्रॉस मामले दर्ज

युवक को बोनट पर लटका कर कार को दौड़ाया VIDEO:पूर्व पार्षद बोला- युवक खुद बोनट पर लटका रहा, क्रॉस मामले दर्ज

सीकर : युवक को गाड़ी के बोनट पर लटका कर डेढ़ मिनट तक तेज स्पीड से गाड़ी दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक बोनट के आगे चिल्ला रहा है। युवक का आरोप है कि पूर्व पार्षद ने जबरन उसे कार के बोनट पर डालकर गाड़ी भगा ली। वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि युवक खुद कार पर लटका था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में क्रॉस मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं।

वार्ड न.18 गौशाला के पीछे नेहरू पार्क के पास के रहने वाले युवक सुरेंद्र सैनी (32) का आरोप है कि गुरुवार को उसकी मां व चाची घर के बाहर गायों को पानी पिला रही थी। तभी पूर्व पार्षद विजय शर्मा आया और दोनों से महिलाओं से गाली-गलौज करने लगा। पूर्व पार्षद ने उसकी चाची को कार से टक्कर मारी और जाति सूचक गालियां दीं। सुरेंद्र को जब उसकी चाची ने फोन कर घटना के बारे में बताया तो सुरेंद्र अपने चाचा के बेटे सुनील के साथ घर की तरफ आया।

पूर्व पार्षद विजय शर्मा दोनों युवकों को देखते ही उनसे मारपीट करने लग गया। जिसके बाद सुरेंद्र सैनी को अपनी गाड़ी के बोनट पर डालकर तेज स्पीड से गाड़ी भाग ले गया और सालासर रोड से होते हुए नेहरू पार्क के पास ले जाकर उसे पटक दिया।

पूर्व पार्षद का आरोप है कि वह शाम को पांच बजे अपने घर से निकला था। वह वार्ड न.18 में रहता है। उसके अपने परिचित के पास बैठने में लिए प्रताप कॉलोनी जाना था। उसी समय उसके पड़ोसी गीगाराम का फोन आ गया और वह उससे मिलने के लिए खेत चला गया। वापस आते समय वह प्रताप कॉलोनी में अपने परिचित के लड़के से बिजली के कनेक्शन के बारे में बात करने लग गया। तभी सुरेश कुमार ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। जिसके बाद गाड़ी में से चार-पांच लोग नीचे उतरे और उसके साथ मारपीट करने लग गए।

उन्होंने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी पर भी पत्थर मारे। नेहरू पार्क गया हुआ था। बदमाशों से बचने के लिए वह अपनी कार में बैठकर वहां से भागने लगा। तब सुरेंद्र सैनी खुद उसकी कार पर आगे लटक गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles