सीकर में व्हाट्सऐप पर कॉल कर मांगी रंगदारी:आरोपी बोला- 50 हजार दो वरना जान से मार दूंगा, पहले भी किडनैपिंग की हो चुकी कोशिश
सीकर में व्हाट्सऐप पर कॉल कर मांगी रंगदारी:आरोपी बोला- 50 हजार दो वरना जान से मार दूंगा, पहले भी किडनैपिंग की हो चुकी कोशिश

सीकर : सीकर में व्हाट्सऐप पर मैसेज व कॉल कर गैस एजेंसी डीलर से 50 हजार की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी लगातार डीलर को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रवीण सिंह ने बताया- उसे रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक व्हाट्सऐप पर एक बदमाश ने मैसेज और कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी उससे 50 हजार की रंगदारी मांग कर रहा है। रंगदारी नहीं देने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे वह घबराया हुआ है।
डीलर ने रिपोर्ट में बताया- इससे पहले भी 15 नवंबर 2022 को उसके साथ गाड़ी रोकर चार-पांच बदमाशों ने मारपीट की थी और उसको किडनैप करने की कोशिश की थी। लेकिन वह घटनास्थल पर पास वाले घर में भाग कर अंदर चला गया था और गेट बंद कर लिया था। तब जाकर वह बच गया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई दशरथ सिंह कर रहे है।